शिखर के प्रसंग,न्यूज
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा व्याप्त है. वहीं इस बात से बॉलीवुड में भी काफी रोष है. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज स्टार्स ने शहीदों के प्रति अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस हमले की निंदा की है, वहीं अब इस मामले में सिने एसोसिएशन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी एक्टर्स और आर्टिस्ट पर पूरी तरह का बैन लगा दिया है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा व्याप्त है. वहीं इस बात से बॉलीवुड में भी काफी रोष है. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज स्टार्स ने शहीदों के प्रति अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस हमले की निंदा की है, वहीं अब इस मामले में सिने एसोसिएशन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी एक्टर्स और आर्टिस्ट पर पूरी तरह का बैन लगा दिया है.
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रौनक सुरेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी के लिए देश पहले है और हम सब देश के साथ खड़े हैं. उन्होंने एक लिखित बयान जारी करते हुए बताया कि एसोसिएशन की तरफ से पाकिस्तानी एक्टर्स और आर्टिस्ट पर पूरी तरह का बैन लगा दिया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद भी अगर कोई पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ काम करने की कोशिश करेगा तो उस पर भी एसोसिएशन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
#FWICE starts showing its solidarity to our #martyrs Of #PulwamaAttack. 24 crafts get together to condemn terror act of #Pakistan at Filmcity. pic.twitter.com/QOT2LLm1iK— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 17, 2019
इससे पहले बीते रोज फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज ने पुलवामा हमले के विरोध में दोपहर दो से चार बजे तक बंद बुलाया था और इस दिन को काला दिवस भी घोषित किया.इस प्रदर्शन के दौरान जहां शहीदों और उनके परिवार के लिए संवेदना प्रकट की गई तो वहीं पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे लगे. इस प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में पूरी तरह से बैन करने की मांग रखी. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगे.
#FWICE-The Umbrella Organisation Of 24 Crafts - organises solidarity march at Film City Gate Today Sunday *From 2pm To 4pm*To Pay Respect To The Martyrs Of #PulwamaAttack, #AshokePandit Chief Advisor, FWICE And President Of @DirectorsIFTDA |Please Share It For Our Brave Soldiers pic.twitter.com/00gn7MEYJc— UFI-Updates Of Film Industry (@ufiweb) February 17, 2019
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के अध्यक्ष अशोक पंडित ने इस प्रदर्शन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज (FWICE) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे जवानों के लिए अपनी एकजुटता दिखाना शुरू कर दिया. 24 एसोसिएशन ने मिलकर फिल्मसिटी में इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा की.
0 Comments