ईद पर दिखेगी अक्षय-सलमान की ‘टक्कर’


अबकी बार ईद पर दो बड़े कलाकारों की फिल्में लांच हो रही हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम‘ और सलमान खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ 2020 में ईद परं बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं।

दोनों फिल्मों के टकराने पर हाल ही में अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। अक्षय कुमार ने कहा, पहले मैं आया हूं लेकिन कोई भी आ सकता है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ईद का दिन है, दो फिल्में आ सकती हैं, क्यों नहीं आ सकती साथ में?

गौरतलब हो ,सलमान अपनी टीम के साथ फिल्म ‘राधे योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई‘ को 2020 में ईद पर रिलीज को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान फिल्म ‘लक्ष्मी बम‘ के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म को ईद पर रिलीज करने की घोषणा कर दी।  ‘राधे योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई‘  में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में होंगे। फिल्‍म का निर्देशन प्रभु देवा करेंगे।
वहीं अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को राघव लॉरेंस निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘कंचन‘ की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।

Post a Comment

0 Comments